-
Advertisement
जब गर्लफ्रेंड के सामने ही जैस्मीन ने अली के लिए किया था प्यार का इजहार, नताशा के चेहरे से यूं दिखी थी जेलेसी
Jasmine Proposed Ali In Front of GF : नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी (Natasha Stankovic and Ali Goni) का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जो ‘नच बलिए सीजन 9’ का है। उस समय अली और नताशा रिलेशनशिप (Relationship) में थे और दोनों शो में कपल कंटेस्टेंट बने थे। अब नताशा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से अलग हो चुकी हैं और अली, जैस्मीन भसीन के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में हैं। इस वीडियो में जैस्मीन अली के लिए प्यार का इजहार करती हुई दिख रही हैं वहीं, अली के साथ खड़ी इनकी एक्स गर्लफ्रेंड नताशा ये देख जैलेस हो जाती हैं।
जैस्मीन भसीन ने सरप्राइज एंट्री ली और कर दिया प्यार का इजहार
नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी (Natasha Stankovic And Ali Goni) की परफॉर्मेंस के दौरान जैस्मीन भसीन ने सरप्राइज एंट्री ली और अली के लिए अपने प्यार का इजहार किया। यह एपिसोड श्रद्धा कपूर और प्रभास (Shraddha Kapoor and Prabhas) की फिल्म ‘साहो‘ के प्रमोशन के लिए था। उस समय अली और नताशा रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में अली और जैस्मीन एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए।
जैस्मीन के इस कमेंट पर नाराज दिखीं नताशा स्टेनकोविक
जैस्मीन भसीन ने एक वीडियो में अली गोनी के लिए अपने अनकंडिशनल प्यार का इजहार किया। उन्होंने कहा कि अली ऐसा है कि लड़कियों को उन्हें पसंद करने के लिए कुछ कहने की जरूरत नहीं है, उनकी आंखें ही सब कुछ बयां कर देती हैं। इस दौरान अली नर्वस नजर आए, जबकि नताशा स्टेनकोविक जैस्मीन के इस कमेंट पर नाराज दिखीं।
अली ने बताया क्यों हुआ था ब्रेअकप
अली गोनी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट (Bharti Singh and Harsh Limbachiyaa’s Podcast) पर अपने और नताशा स्टेनकोविक के ब्रेकअप का कारण बताया। उन्होंने कहा कि नताशा उनके परिवार के साथ नहीं रहना चाहती थीं, जिसकी वजह से उनका ब्रेकअप (Break Up) हुआ। अली ने नताशा का नाम नहीं लिया, लेकिन जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) के अली के लिए अपने प्यार का इजहार करने के बाद यह ब्रेकअप हुआ था।