-
Advertisement
WHO ने फिर दिखाया भारत के हिस्से को चीन का, India ने तीसरी बार लैटर लिख जताई आपत्ति
नई दिल्ली। डब्ल्यूएचओ (WHO) की वेबसाइट पर वीडियो में नक्शे (Map) में भारत की सीमाओं (Indian Boundaries) को गलत दर्शाने पर भारत ने कड़ी आपत्ति (Objection) दर्ज करवाई है। इसके साथ ही भारत ने नाराजगी जताते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन चीफ (World Health Organization Chief) को चिट्ठी भी लिखी है। भारत की ओर से डब्ल्यूएचओ को तीसरी बार यह चिट्ठी (Letter) लिखी गई है। हालांकि अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गलती (Mistake) में सुधार नहीं किया है। इसी वजह से भारत की ओर से तीसरी बार आपत्ति जताते हुए यह लैटर लिखा गया है।
यह भी पढ़ें:WHO की चेतावनी : पहले साल के मुकाबले ज्यादा मुश्किल हो सकता है Corona का अगला फेज
भारत की ओर से पिछले सप्ताह भी यूएन में भारत के परमानेंट प्रतिनिधि इंद्र मणि पांडेय ने डब्ल्यूएचओ चीफ टेड्रोस एडहानॉम को यह लैटर लिखा गया था। अब भारत की ओर से फिर इस बाबत लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि मैं डब्ल्यूएचओ की अलग-अलग वेबसाइट्स पर नक्शों में भारत की सीमाओं को गलत ढंग से दर्शाने पर नाराजगी जाहिर करता हूं। इस मामले में मैं डब्ल्यूएचओ को भेजे गए अपने पिछले पत्रों की याद दिलाना चाहूंगा। इसमें हमने गलतियों की बात कही थी। कृपया सही मानचित्रों का प्रयोग करें।
क्या नक्शों में खामियां
दरअसल डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट में भारत के जो नक्शे प्रदर्शित किए गए हैं उसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को अलग शेड में दिखाया गया है। इसके अलावा वो क्षेत्र जिन्हें पाकिस्तान ने कब्जा कर चीन के हवाले कर दिया है उसे नक्शे में चीन का हिस्सा बताया गया है। साथ ही अक्साई चिन क्षेत्र को भी नीली स्ट्रिप में प्रदर्शित किया गया है। यही रंग चीनी क्षेत्र को प्रदर्शित करने के लिए भी इस्तेमाल किया गया है।