- Advertisement -
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk ) का नाम तो आप ने सुना होगा। खास बात यह है कि इलेक्ट्रिक कार (Electric car) बनाने वाली इस दिग्गज बिजनेसमैन की कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री हो गई है। एलन मस्क का कंपनी टेस्ला भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बनाएंगी। इसके लिए कंपनी ने आधिकारिक रूप से टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बंगलुरू में पंजीकरण करवाया है। इसके साथ ही कंपनी ने रिचमंड सर्कल जंक्शन पर अपना ऑफिस खोला है। यहां पर कंपनी ने एक सब्सिडियरी यूनिट की शुरुआत की है जहां लग्जरी कारों का प्रोडक्शन किया जाएगा।
बता दें कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में भी एंट्री करने का पूरा प्लान बना लिया है। जल्द ही भारत में टेस्ला की धांसू इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3 की बुकिंग शुरू होने वाली है। टेस्ला के फाउंडर और CEO इलॉन मस्क ने पिछले साल ट्विटर पर कहा था कि कंपनी की योजना 2021 तक निश्चित रूप से भारत में एंट्री करने की है। टेस्ला इंडिया ने वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja), वेंकटरंगम श्रीराम (Venkatrangam sreeram) और डेविड जॉन फेंस्टीन (David Jon Feinstein) को डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है। तनेजा टेस्ला में CFO हैं, जबकि फेंस्टीन टेस्ला में ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर, ट्रेड मार्केट एक्सेस हैं।
कर्नाटक से सीएम बीएस येदियुरप्पा ने टेस्ला का स्वागत किया है। कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के अनुसार टेस्ला ने 1.5 करोड़ की पूंजी के साथ बेंगलुरु में आठ जनवरी को पंजीकरण करवाया है। यह कंपनी भारत में इसी साल मॉडल तीन लांच कर सकती है। हालांकि लॉन्च से पहले Tesla Model 3 की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इस कार को 55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
- Advertisement -