-
Advertisement
सूर्यकुमार ने कुलदीप को क्यों कहा ‘कचरा’, इस वायरल के बाद फैंस ने किया सवाल
बारबाडोस। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कुलदीप यादव (Kuldep Yadav) को ‘कचरा’ कहकर संबोधित किया। स्टंप विजन के माइक पर सूर्या की यह आवाज साफ सुनाई दे रही है। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैन्स यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सूर्यकुमार ने कुलदीप को कचरा क्यों कहा और उन्हें ऐसा कहने की जरूरत ही क्यों पड़ी?
दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने स्पिनर कुलदीप यादव को प्रेरित करते हुए यह बात कही। सूर्या ने उन्हें भारतीय फिल्म लगान (Indian Film Lagan) के ‘कचरा’ नाम के किरदार की याद दिलाई। उन्होंने कुलदीप को कहा, ‘तू ही है हमारा कचरा।’ कचरा क्रिकेट-आधारित फिल्म में प्रमुख पात्रों में से एक था, जहां उसकी टीम ब्रिटिश अधिकारियों के विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रही थी कि तभी कचरा ने अंग्रेजों की बल्लेबाजी लाइनअप को नष्ट कर दिया। इसलिए मुंबई के बल्लेबाज को उम्मीद थी कि कुलदीप टीम इंडिया को खेल में वापस लाने के लिए वैसी ही चमत्कारी गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में वेस्टइंडीज ने मेहमान टीम को 6 विकेट से हरा दिया।
— Sanju Here 🤞👻 (@me_sanjureddy) July 30, 2023
सूर्यकुमार को सपोर्ट जारी रहेगा
तीसरे वनडे की बात करें तो टीम इंडिया घर में आगामी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम में युवा खिलाड़ियों की जांच करने की कोशिश कर रही है और मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा से पहले चल रहे ऑडिशन के हिस्से के रूप में उन्हें मौका दे रही है। वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देने के बावजूद प्रतिभाशाली सूर्यकुमार यादव, जो भविष्य में भारत के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते थे, एक बार फिर खराब फॉर्म में दिखे और वनडे प्रारूप में आगे बढ़ने में असफल रहे। हालांकि टीम प्रबंधन ने संकेत दिया है कि वे उसका समर्थन करना चाहेंगे और आशा करते हैं कि वह अपनी प्रतिभा को सही ठहराएंगे, जिसे उसने टी20आई प्रारूप में दोहराया है।
यह भी पढ़े:टीम इंडिया को कपिल की नसीहत, कहा- IPL आपको बर्बाद भी कर सकता है