-
Advertisement

सब्जी में डाला टमाटर, नाराज पत्नी गई घर छोड़कर, अब पति ने कान पकड़े
शहडोल। टमाटर के बढ़ते दाम (Soaring Price of Tomatoes) का असर केवल किचन में ही नहीं, आपसी रिश्तों में भी पड़ता दिख रहा है। शहडोल (Shehdol MP) में पति ने पत्नी से बिना पूछे सब्जी में टमाटर क्या डाल दिया, पत्नी अपनी बेटी (Wife Left Home with Daughter) को लेकर घर छोड़कर चल पड़ी। अब पति कान पकड़ कर कह रहा है कि आगे सब्जी में टमाटर नहीं डालूंगा। प्लीज, वापस आ जाओ।
जिले के बम्हौरी का यह मामला थाने तक पहुंच गया है। पति पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है। अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगा रहा है। धनपुरी टीआई संजय जायसवाल ने बताया कि महिला का पता चल गया है। वह नाराज होकर अपनी बहन के घर उमरिया चली गई है। हम समझौते की कोशिश कर रहे हैं।
इस बात पर हुआ झगड़ा
बम्हौरी निवासी संजीव वर्मा ने बताया कि मैं एक छोटा सा ढाबा चलता हूं। इसके अलावा टिफिन (Tiffin Service) का भी काम करता हूं। तीन दिन पहले टिफिन में देने के लिए घर में सब्जी पक रही थी। तभी मैंने पत्नी आरती से बिना पूछे उसमें 2 टमाटर काटकर डाल दिए। इतना देखते ही पत्नी आगबबूला हो गई और झगड़ने लगी कि टमाटर इतना मंहगा है और तुमने 2 टमाटर सब्जी में डाल दिए। इसी बात से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा।
पत्नी वापस नहीं आना चाहती
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी सुबह वाली बस में बैठकर कहीं चली गई है। वह अपने साथ बेटी को भी ले गई है। अब मैं उसे वापस लाने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वो टमाटर डालने वाली बात को लेकर ज्यादा खफा है, इसलिए वापस नहीं आना चाहती। पुलिस के सामने पति संजीव वर्मा कसम खाकर शपथ ले रहा है कि अब जब तक टमाटर के दाम सामान्य नहीं हो जाते वह सब्जी में टमाटर नहीं डालेगा। बस पुलिस उसकी पत्नी को बेटी समेत वापस बुलवा दें। टमाटर के बढ़े दाम को लेकर पति पत्नी के बीच हुए इस विवाद की चर्चा अब पूरे शहर में हो रही है।