-
Advertisement
#Himachal में आज से शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल भी खुले, एसओपी का हुआ पालन
हिमाचल प्रदेश में आज से शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल ( winter vacation schools) खुल गए हैं। इन स्कूलों में आज से 5 वीं से जमा दो की कक्षाएं शुरु हो गई है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी एसओपी के तहत आज सुबह कक्षाएं शुरू हुईं। हालांकि स्कूल आने के लिए छात्रों पर कोई दबाव नहीं है और हाजिरी की अनिवार्यता भी नहीं है। साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: 11 माह बाद सजा Jan Manch, कितनी शिकायतें आईं और कितनी मौके पर निपटाईं-जाने
सुबह -सवेरे स्कूलों के बाहर खासी चहल-पहल देखी गई। इस समय कक्षाएं ( Classes)चल रही है। छात्र जब स्कुल पहुंचे तो गेट पर उनकी थर्मल स्कैनिंग हुई। इसके बाद छात्रों को कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिग (Social Distancing)के साथ बिठाया गया है। आज ना तो प्रार्थना सभा हुई और ना ही खेलकूद के पीरियड लगने है। लंच का समय भी एक साथ नहीं होगा। इसके अलावा कक्षाओं लगाने के लिए सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन किया जा रहा है। जाहिर है इससे पहले स्कूलों में अध्यापकों सहित अन्य स्टाफ ने 27 जनवरी से आना शुरु कर दिया था। इस दौरान हर स्कूल में छात्रों के हिसाब से माइक्रो प्लान तैयार किए गए हैं। जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक है वहां पर 9वी व जमा एक की कक्षाओं को एक दिन छोड़ कर बुलाने की योजना है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group