-
Advertisement
हम किस हाथ से लिखेंगे कौन डिसाइड करता है, नहीं पता…यहां जानें
आप राइट हैंड (Right Hand) से लिखते हैं या लेफ्ट हैंड (Left Hand) से। क्या कहा लेफ्ट से। आपको पता है दुनिया में दस फीसदी लोग ही बाएं हाथ से लिखते हैं, जबकि 90 फीसदी लोग राइट हैंथ से लिखते हैं। केवल लिखने से ही इसका संबंध नहीं है। खाने-पीने के लिएए इनडोर (Indoor) या आउटडोर गेम खेलने में, कोई सामान उठाने के लिए, किसी को कोई चीज पकड़ाने और ऐसे ही अन्य काम में भी ज्यादातर लोग दाएं हाथ का ही इस्तेमाल करते हैं। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है, आपने कभी इस बारे में सोचा है, ऐसा क्यों होता है, इस सवाल का जवाब आप शायद ही जानते होंगे! आपको बता दें कि इसके पीछे एक साधारण सा विज्ञान (Science) है। दुनिया के 90 फीसदी लोगों के सीधे हाथ का इस्तेमाल करने के पीछे मूल रूप से दो कारण होते हैं। एक तो हमारे दिमाग से जुड़ा है और दूसरा हमारा डीएनए से। आप यह तो जानते ही हैं कि हमारे दिमाग (Brain) का जो लेफ्ट वाला हिस्सा होता हैए वह हमारे शरीर के राइट वाले हिस्सों और अंगों को कंट्रोल करता है। इसी तरह हमारे ब्रेन का राइट वाला हिस्सा हमारे शरीर (Body) के लेफ्ट पार्ट को कंट्रोल करता है।
यह भी पढ़ें:इन हिंदी कहावतों को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने पर छूटेगी आपकी हंसी
साइंस में बताया गया है कि जब हम कोई नई भाषा बोलना या लिखना सीखते हैं तो हमारे दिमाग का लेफ्ट वाला हिस्सा, राइट वाले हिस्से से ज्यादा इस्तेमाल होता है। ऐसे में ब्रेन के लेफ्ट वाला हिस्सा हमारे राइट हैंड यानी दाएं हाथ को निर्देश देता है। ज्यादातर लोगों के सीधे हाथ से लिखने का कारण यहीं छिपा है। हमारे ब्रेन की पहली प्राथमिकता होती है कि कम से कम एनर्जी खर्च कर ज्यादा से ज्यादा काम निकाला जाए। ज्यादातर लोगों के दिमाग में एनर्जी मैनेजमेंट (Energy Management) यानी ऊर्जा प्रबंधन की यह कला होती है। हमारे लेफ्ट हैंड से लिखने की स्थिति ऐसे बनेगीए जब हमारा दिमाग भाषा और डेटा को प्रोसेस करे के राइट हिस्से में ट्रांसफर (transfer) करेगा और फिर राइट साइड वाला हिस्सा उन सिग्नल्स को समझ कर हमारे राइट हैंड को लिखने का निर्देश देगा। यह प्रक्रिया लंबी भी होगी। यानी इसमें समय तो लगेगा हीए अतिरिक्त ऊर्जा भी खर्च होगी, तो समय और एनर्जी दोनों को बचाने के लिए हमारा ब्रेन हमें राइट हैंड से लिखने का निर्देश देता है। या यूं कहें कि ब्रेन हमें मजबूर करता है कि हम दाएं हाथ से ही लिखें। यह तो आप समझ गए होंगे कि ज्यादातर लोग दाएं हाथ से क्यों लिखते हैं। अब सवाल ये है कि बचे हुए लोग बाएं हाथ से क्यों लिखते हैंघ् मतलब 90 फीसदी राइटी लोगों को छोड़ बाकी बचे लगभग 10 फीसदी लोग लिखते समय बाएं हाथ का इस्तेमाल क्यों करते हैघ् इसके पीछे का कारण वही कला हैए जिसकी चर्चा ऊपर की गई है। जी हांए एनर्जी मैनेजमेंट यानी ऊर्जा प्रबंधन की कला।