- Advertisement -
नेरचौक। हिमाचल में अकसर पति द्वारा पत्नी (Wife) के साथ मारपीट (Beat Up) के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन मंडी (Mandi) जिला में इसके उलट पत्नी ने अपने पति की ही धुनाई कर डाली है। यही नहीं गुस्साई पत्नी ने लात घूंसों के साथ चप्पलों से पति को पीट डाला। जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने वहां पर पड़ी ईंट भी पति के सिर पर दे मारी। महिला का इस मारपीट में उसके बेटे (Son) ने भी साथ दिया। मामला जिला के सराज क्षेत्र से सामने आया है। वहीं शिकायत मिलने पर जंजैहली पुलिस थाना की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी शिकायत (Complaint) में 44 वर्षीय परम देव पुत्र इंदर सिंह गांव जगयाण डाकघर बरवाड़ा तहसील गोहर जिला मंडी (Mandi) ने बताया कि वह बगसयाड में ढाबा चलाता है। उसने बताया कि वह शुक्रवार को भी अपने ढाबे पर मौजूद था। इसी दौरान उसकी पत्नी घुमा देवी और उसका बेटा ढाबे पर आए और उसके साथ बहसबाजी करने लगे। बहस करते करते वह मारपीट पर उतर आए। इस दौरान उसका बेटा उत्तम उसका गला दबाते हुए मारने की धमकी देने लगा। वहीं उसकी पत्नी चप्पलों से उसे मारने लगी। दोनों ने मिलकर मुझसे मारपीट (Beating Case) की। इसी दौरान बीच बचाव करते हुए लोगों ने उसे पत्नी और बेटे से बचाया। वहीं परम देव की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -