-
Advertisement
बिलासपुर में हादसाः मलबे में दबे मजदूर- महिला की मौत, तीन गंभीर
बिलासपुर। हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिला बिलासपुर में नम्होल के तहत पड़ने वाले टेपरा गांव में मलबे के नीचे चार लोग दब गए हैं। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि तीन मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को एम्स बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं, नम्होल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार नम्होल के साथ लगते ध्याल पंचायत के टेपरा गांव में तीन महिलाएं व एक मजदूर डंगे के निर्माण कार्य में जुटे थे लेकिन अचानक पीछे से खेत का एक हिस्सा उनके ऊपर आ गिरा और वहां पर कार्य कर रहे सभी मजदूर मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों को जब हादसे का पता चला तो सभी ने मिलकर चारों प्रवासी मजदूरों को बाहर निकाला और सभी को उपचार के लिए एम्स बिलासपुर ले जाया गया। जहां पर एक महिला की मौत हो गई है और तीन मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े:मदुरै: ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग, 9 मौत: अवैध रूप से सिलेंडर लेकर चढ़े थे यात्री