-
Advertisement
फतेहपुरः विवाहिता ने निगला जहर, Pathankot के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
फतेहपुर। जिला कांगड़ा के पुलिस थाना फतेहपुर (Police Station Fatehpur) के तहत पड़ती पुलिस चौकी रे की पंचायत खटियाड़ के गांव सिहोली में एक महिला की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है। बता दें पंचायत खटियाड़ के वार्ड-7 गांव सियोली से संबंधित करीब 42 वर्षीय महिला अंजू बाला पत्नी अजय कुमार ने सोमवार देर शाम घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसे तुरंत सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया, लेकिन महिला की नाजुक हालत देख उसे वहां से रेफर कर दिया गया, जिसे परिजन राजा का तालाब स्थित निजी अस्पताल ले गए।
यह भी पढ़ें: 17 साल की दो नाबालिग, एक घर से हुई लापता, दूसरी ने फंदा लगा कर लिया Suicide
राजा का तालाब स्थित निजी अस्पताल में भी उपचार ना हो पाने की सूरत में पठानकोट के निजी अस्पताल ले जाना पड़ा। पठानकोट (Pathankot) के निजी अस्पताल में सुबह करीब 4 बजे महिला की मौत हो गई। वहीं, थाना प्रभारी फतेहपुर राम नाथ ने मामले की पुष्टि की है। शव का नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा।