-
Advertisement
Himachal: गेहूं थ्रेसिंग करते मशीन की चपेट में आने से महिला की गई जान
पांवटा साहिब। हिमाचल के जिला सिरमौर (Sirmaur) के उपमंडल पांवटा साहिब के बल्लूवाला में गेहूं की थ्रेसिंग (Threshing) करते हुए मशीन की चपेट में आने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के पुरूवाला के समीप बल्लूवाला गांव में कटाई के बाद एक परिवार के लोग गेहूं के खेतों में मशीन लगाकर थ्रेसिंग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Himachal:स्कूल बस में जा रहे थे रली प्रवाहित करने, घर की दीवार से टकराई, 15 पहुंचे अस्पताल
बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय शीला देवी पत्नी धर्म सिंह मशीन में गेहूं की बालियों को डाल रही थी, अचानक महिला मशीन की चपेट में आ गई, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने तुरंत थ्रेसिंग मशीन बंद कर महिला को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Civil Hospital Paonta Sahib) पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। डीएसपी वीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group