- Advertisement -
शिलाई। जाति प्रथा एक सामाजिक कुरीति है, ये हम सभी बचपन से पढ़ते सुनते आए हैं। लेकिन आज के दौर में भी ये कुरीति हमारे समाज में मौजूद है और गाहे- बगाहे हमारे सामने ऐसी घटनाएं आ जाती हैं, जो जाति को लेकर लोगों की सोच को दर्शाते हैं। ऐसा ही एक मामला जिला सिरमौर से सामने आया है जहां पर जाति के आधार पर एक कार्यक्रम में खाना परोसा गया। अब सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो शिलाई क्षेत्र का है। लेकिन हिमाचल अभी अभी इसकी वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ना ही पुलिस के पास मामले संबंधी कोई शिकायत नहीं पहुंची है।
उधर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। 47 सेकंड के इस वायरल वीडियो में माइक पर एक शख्स जाति के आधार पर अलग-अलग खाना परोसने की बात कह रहा है। माइक पर कहा गया कि खाना खाने के लिए अलग अलग बैठ जाएं। बीच में एक लाइन खींची गई है। इसके आधार पर लोग खाना खाने बैठें और इसका कष्ट न समझें। क्योंकि यहां पर रोटी अलग-अलग बनाई गई हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक युवक ने लिखा कि यह है हमारे हाटी क्षेत्र के हाल और बोलते हैं कि हम सब एक ही समुदाय के लोग हैं, लेकिन इधर तो रोटी भी जाति को देखकर दी जाती है। शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी मस्तराम ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है।
- Advertisement -