-
Advertisement
कोटला खुर्द में शराब ठेके के खिलाफ उतरी महिलाओं ने दी चेतावनी
ऊना। जिले के गांव कोटला खुर्द (Village Kotla Khurd in Una District) में शराब का ठेका (Liquor Shop) महिलाओं को लामबंद कर चुका है। मंगलवार को ग्राम प्रधान ममता शर्मा के नेतृत्व में गांव की महिलाएं और पुरुष साथ मिलकर ठेके के विरोध में सड़क पर उतर पड़ीं। सभी ने शराब ठेके के मालिक को 24 घंटे के भीतर उसे हटाने को कहा है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर ठेका नहीं हटता है तो तोड़फोड़ भी हो सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शराब ठेके के मालिक और प्रशासन की होगी।
ममता शर्मा का कहना है कि प्रशासन ने ठेका खोलने के लिए पंचायत के अनापत्ति प्रमाण पत्र को अनदेखा किया है। पंचायत को यह अधिकार मिलना चाहिए कि वह अपने अधिकार क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने की अनुमति देगी या नहीं। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर यह ठेका खोला गया है, वहां से गांव के सभी महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और युवतियां शिव मंदिर और देवी मंदिर के लिए जाते हैं।
यह भी पढ़े:नेशनल एग्जिट परीक्षा का विरोध , हमीरपुर में सड़कों पर उतरे प्रशिक्षु डॉक्टर