-
Advertisement
हिमाचल नींद की झपकी ने छीन ली मां की सांसे, परिवार के 5 सदस्य पहुंच गए अस्पताल
ऊना। हिमाचल में सड़क हादसों ( Road accidents)का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला ऊना जिला (Una Distt)में सामने आया है। यहां नींद की झपकी ने एक की जान ले ली और परिवार के बाकी सदस्यों को अस्पताल पहुंचा दिया। मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर के भोरंज से एक परिवार अपनी कार में लुधियाना( Ludhiana) जा रहा था। इसी बीच ऊना.हमीरपुर मुख्य मार्ग पर बरनोह गांव में इनकी गाड़ी पुल के पैरापिट व रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला की मौत( Death) हो गई जबकि उसका पति, बेटा, बहू व 2 पोतियां घायल हुई हैं। गंभीर रूप से घायल बेटे-बहू को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई( PGI)रैफर कर दिया गया है। वहीं, अन्य घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: जो भी सामने आया उसे रौंदती चली गई कार, ऊना में सुबह सवेरे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि धीरज कुमार (32) पुत्र चेत राम निवासी अगलोट डाकघर चंदरोई तहसील भोरंज जिला हमीरपुर अपनी पत्नी प्रियंका (26), बेटियों नीतिका (3) व अंकिता (2), पिता चेत राम (65) व मां कमला देवी (60) के साथ गाड़ी में लुधियाना जा रहा था। रात लगभग 11 बजे बरनोह के पास पहुंचने पर धीरज कुमार को नींद की झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के पैरापिट व रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। एम्बुलेंस के माध्यम से पूरे परिवार को अस्पताल पहुंचाया गया जहां कमला देवी को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि धीरज कुमार लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करता है और परिवार सहित वहीं रहता है। वह अपने बॉस की गाड़ी लेकर परिवार सहित घर आया था और सोमवार देर रात वापस लुधियाना लौट रहा था। इस दौरान बरनोह में हुए हादसे में उसकी मां की मौत हो गई, जबकि वह और उसकी पत्नी पीजीआई में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…