- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शिमला जिला के तहत चौपाल उपमंडल में पुलबाहल क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की जांन चली गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार एक कार कार ठियोग से चलौंथा की ओर जा रही थी। जब कार चलौंथा के समीप पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में गीता देवी (47) पत्नी संत राम निवासी ग्राम चलौंथा डाकघर सरी तहसील चौपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दीपना देवी पत्नी दीप राम निवासी गांव बटाड़ी डाकघर बासाधार तहसील ठियोग, ज्योति देवी पत्नी जगतराम निवासी चलौंथा तथा संत राम पुत्र केवल राम निवासी चलौंथा तहसील चौपाल शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।डीएसपी चौपाल राज कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चालक संत राम के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है और मामले में छानबीन की जा रही है।
- Advertisement -