-
Advertisement
हिमाचल: HRTC पीस मील वर्कर्स की हड़ताल से वर्कशॉप का सारा काम ठप
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम 30 मील वर्कर्स की हड़ताल के चलते अब वर्कशॉप में काम ठप हो गया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के लांग डिपो के पीस मिल कर्मचारियों ने अखाड़ा बाजार वर्कशॉप में तीसरे दिन भी प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पीस मील वर्करों की मांगों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः अनुबंध के लिए एचआरटीसी पीस मील वर्कर्स बैठे हड़ताल पर, काम भी रोका
बता दें कि वर्कशॉप में गाड़ियों की रिपेयरिंग का कार्य विभाग को प्राइवेट लोगों से करवाना पड़ रहा है, जिसके चलते अब परिवहन निगम की बसों के रिपेयरिंग के कार्य पर ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि पिछले 4 सालों से प्रदेश सरकार से परिवहन विभाग के पीस मिल वर्कर 2015 की अनुबंध पॉलिसी बहाल करने की मांग कर रहे हैं। वहीं अब पीस मिल कर्मचारियों को परिवहन निगम के रेगुलर कर्मचारी संघ का भी समर्थन मिला है जिसके बाद पीस मील कर्मचारियों की मांगों को लेकर रेगुलर कर्मचारियों ने भी प्रदेश सरकार से 30 मील वर्करों की मांगों को पूरा करने की मांग की है।