-
Advertisement
दुबई में बना दुनिया का सबसे ऊंचा 360 डिग्री पूल, जानिए क्या है खासियत
दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर दुबई संयुक्त अरब अमीरात का आलीशान महानगर है। दुबई दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होने वाले शहरों में से एक है। आमतौर में चर्चा में रहने वाला लग्जीरियस लाइफ के लिए मशहूर दुबई अब फिर पूल को लेकर चर्चा में है। दुबई के रेजिडेंशियल-होटल बिल्डिंग पाम टॉवर (palm tower) में दुनिया का सबसे ऊंचा 360 डिग्री इनफिनिटी पूल (360 degree infinity pool) बनाया गया है। इस पूल का नाम ऑरा स्कायपूल (Aura skypool) रखा गया है।
यह भी पढ़ें: गजब! इस होटल के कमरे में नींद में करवट लेते ही आप पहुंच जाएंगे दूसरे देश
इस पूल से सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा दिखता है। विश्वभर में यह पूल अपनी ऊंचाई के लिए चर्चा में है। यह पूल पाम टॉवर के 50वें फ्लोर में बनाया गया है। यह पूल 750 स्क्वॉयर मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी ऊंचाई करीब 200 मीटर है। पूल के एक हिस्से को डाइनिंग और कॉकटेल के लिए तैयार किया गया है, जहां पर इंटरनेशनल डिशेज और बार का लुत्फ उठाया जा सकता है। इस पूल की एंट्री 3,448 रुपये है, जबकि पूल में अकेले डुबकी लगाने के लिए व्यक्ति को 7,505 रुपये देने होंगे। इसकी बनावट ऐसी बनाई गई है, जिससे इस पूल को देख के लगता है कि यह हवा में लटका हुआ है। इस पूल को दुबई की जानी-मानी डेवलपर कंपनी नखील प्रॉपर्टीज ने बनाया है। इस पूल से दुबई की कई जानी-मानी इमारतों को देखा जा सकता है। यहां जाने के लिए सुबह, दोपहर या शाम का शेड्यूल चुनना पड़ता है। आम लोगों के लिए यह पूल सुबह 10 बजे से खोल दिया जाता है।