-
Advertisement
पुलिस कांस्टेबल भर्ती: परीक्षा केंद्र में सिर्फ इन चीजों के साथ मिलेगी एंट्री, सभी तैयारियां पूरी
ऊना। हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया (Police Constable Recruitment Process in Himachal) की लिखित परीक्षा 27 मार्च को होने वाली है। इस परीक्षा में ग्राउंड टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थी बैठेंगे। जिसकी तैयारियां करीब हर जिला में पूरी कर ली गई हैं। इसी तरह से ऊना जिला में करीब 6000 आवेदकों की लिखित परीक्षा (Written Exam) 27 मार्च को जिला के पंडोगा स्थित केसी कॉलेज के परिसर में आयोजित की जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा लिखित परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों के साथ केसी कॉलेज केंपस पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहने वाले शिक्षकों और पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ भी किया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का रास्ता साफ, 27 मार्च को होगा पेपर
पुलिस विभाग द्वारा संचालित की जा रही है पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत 27 मार्च को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए विभाग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा संचालन के लिए जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर पंडोगा स्थित केसी कॉलेज के कैंपस को परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया है। जहां 27 मार्च को पुलिस विभाग द्वारा महिला और पुरुष कांस्टेबल के साथ-साथ ड्राइवर के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 303 पदों पर निकाली भर्ती
आवेदकों को जारी किए एडमिट कार्ड
पुलिस विभाग द्वारा सभी आवेदकों को एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए गए हैं। कॉलेज परिसर में स्थित कई भवनों में इस परीक्षा का संचालन किया जाएगा। करीब एक घंटे तक चलने वाली इस परीक्षा में आवेदकों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 9:00 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं, 12:00 बजे इस परीक्षा को शुरू कर दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि आवेदक अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ केवल मात्र क्लिपबोर्ड और पेन लेकर ही आएं। उन्होंने कहा कि यदि नकल से संबंधित कोई भी वस्तु किसी के पास पकड़ी जाती है यह इस तरह के किसी काम में कोई लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई। उन्होंने कहा कि करीब 1 घंटे का मल्टीपल चॉइस (Multiple Choice) का पेपर के रहने वाला है, जिसे शांतिपूर्वक और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग पूरी कटिबद्धता से काम कर रहा है। वहीं परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी और वीडियो कैमरा भी स्थापित किये जा रहे है।