-
Advertisement
फिटनेस लवर्स के लिए खास T-Shirt लाया Xiaomi, 12 रिसाइकल बोतलों से की गई तैयार
नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा सस्ते फोन बेचने वाली कंपनी शाओमी ने अब कुछ नया प्रोडक्ट (New product) मार्केट में उतारा है। ये कोई नया फोन या किसी तरह का गैजेट नहीं बल्कि एक टी-शर्ट है, लेकिन ये कोई आम टी-शर्ट नहीं हैं इसमें कुछ खास है। शाओमी की ये टी-शर्ट रिसाइकल किए गए मटीरियल से तैयार की गई है और फिटनेस लवर्स के लिए उसे मार्केट में उतारा गया है। कंपनी ये नया प्रोडक्ट एनवायरमेंट फ्रेंडली इनिशिएटिव के साथ लेकर आई है। शाओमी Mi Eco-Active T-Shirt को 12 रिसाइकल की गईं PET बोतलों से बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: #Cyber_Crime : उच्च शिक्षा निदेशक का Fake Facebook Account बनाकर शातिरों ने मांगे पैसे
शाओमी (Xiaomi) का कहना है कि भारत से इकट्ठा किए गए वेस्ट और प्लास्टिक बोतलों की मदद से टी-शर्ट्स तैयार की गई हैं। रिसाइकल्स मटीरियल से बने होने के बावजूद इस टी-शर्ट का ब्रीदेबल फैब्रिक पसीना सोखता है और स्किन फ्रेंडली है। शाओमी इसके इंडिया लॉन्च के साथ ही ऐसे फिटनेस लवर्स पर फोकस रखना चाहता है, जो ये टी-शर्ट्स पहनकर जिम जाना चाहें। खास बात यह है कि इन टी-शर्ट को फिर से रिसाइकल भी किया जा सकता है। एक और अच्छी चीज ये हैं कि टी-शर्ट के साथ तुलसी के बीज भी दिए जाएंगे, जिसे इसके पैकेजिंग बॉक्स को पॉट की तरह इस्तेमाल कर उसी में लगाया जा सकेगा।Mi India के चीफ बिजनस ऑफिसल रघु रेड्डी ने कहा, ‘Mi India में हम एनवायरमेंट के लिए हमारी जिम्मेदारी और इको-फ्रेंडली लाइफस्टाइल की जरूरत समझते हैं। हमने ऐसा मर्चेंडाइज बनाने पर काम किया है, जो कंफर्ट तो देगा ही, साथ ही बेकार PET-बोतलों से बने इन टी-शर्ट्स को दोबारा रिसाइकल भी किया जा सकेगा।’ इन्हें शाओमी के ऑफिशल स्टोर से ऑर्डर किया जा सकता है।