-
Advertisement
Himachal में मौसम की ताजा अपडेट, 10 जिलों में येलो अलर्ट क्यों जारी- जाने
शिमला। हिमाचल (Himachal) में मौसम की ताजा अपडेट के अनुसार 10 जिलों में तीन दिन येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा (Chamba) जिला के सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर (Bilaspur), हमीरपुर व कांगड़ा में तीन दिन के लिए येलो अलर्ट हुआ है। आज, कल और 2 अप्रैल को उक्त जिलों के अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की ताजा अपडेट के अनुसार आज पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने की संभावना है। एक से चार मई तक मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम (Weather) बिगड़ने का अनुमान लगाया है। पांच और मई को पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने का अनुमान है। इस दौरान बारिश (Rain), बर्फबारी (Snowfall) व आंधी की संभावना जताई गई है। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में बगाणा ऊना में 16, भरमौर, डलहौजी, कांगड़ा व सराहन में 2-2 मिलीमीटीर बारिश रिकॉर्ड की गई है। पिछले कल का अधिकतम तापमान ऊना का सबसे अधिक 40.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। आज का सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग का 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
यह भी पढ़ें: HP Weather: ऊना में पारा 40 डिग्री पार, 6 जिलों में अलर्ट जारी- जाने
विभिन्न शहरों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
शिमला (Shimla) का 16.0 और अधिकतम 26.0, सुंदरनगर (Sunader Nagar) का 14.2 और 34.3, भुंतर का 10.9 और 31.0, कल्पा का 5.1 और 20.0, धर्मशाला (Dharamshala) का 17.8 और 28.4, ऊना का 19.4 और 40.7, नाहन रका 20.9 और 35.4, केलांग का 1.6 और 11.7, पालमपुर का 17.0 और 31.5, सोलन का 14.5 और 33.0, मनाली का 7.8 और 25.6, कांगड़ा (Kangra) का 17.2 और 36.1, मंडी का 14.0 और 35.1, बिलासपुर का 20.0 और 37.0, हमीरपुर (Hamirpur) का 19.6 और 36.3, चंबा का 12.2 और 32.9, डलहौजी का 12.3 और 22.0 व कुफरी का 13.2 और 19.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।