-
Advertisement
Weather Update: हिमाचल में कल बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी हुआ है। कल यानी रविवार को प्रदेश में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि (Rain and Hail) होने का पूर्वानुमान है। 21 जून से प्रदेश में मौसम के साफ होने के आसार है। आज शनिवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। राजधानी शिमला (Shimla) में शाम के समय हल्की बारिश हुई। जिससे अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने 21 जून से मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहुल स्पीति में 22 जून से मौसम साफ होने के आसार हैं। प्रदेश में अब धीरे-धीरे मानसून कमजोर होने लगा है।
यह भी पढ़ें: HP Weather : इन 6 जिलों में अलर्ट जारी, Landslide की भी संभावना
24 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर थमने की संभावना है। 25 जून से एक बार फिर बारिश का पूर्वानुमान है। रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल बरसने की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को राजधानी शिमला (Shimla) में शाम चार बजे तक मौसम साफ रहा। इसके बाद कुछ समय के लिए शहर में रिमझिम बारिश हुई। पांच बजे के बाद दोबारा शहर में धूप खिली। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम मिलाजुला बना रहा। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 37.4, बिलासपुर में 34.0, हमीरपुर में 33.7, सुंदरनगर में 33.1, कांगड़ा-भुंतर में 32.1, चंबा में 31.5, सोलन में 29.5, धर्मशाला में 27.6, नाहन में 27.0, शिमला में 22.3, डलहौजी में 19.9, केलांग में 19.2 और कल्पा में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…