-
Advertisement
#Himachal_Weather : मौसम के बदले मिजाज, बारिश-बर्फबारी को लेकर Yellow Alert जारी
शिमला। प्रदेश में खराब मौसम को लेकर यलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 12 दिसंबर को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश(Heavy Rain) और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम की करवट से प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है, जबकि आज सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर आसमान में बादल छाए हुए हैं।
ये भी पढें: बर्फबारी ने “घुमाए” पहिए
बीते मंगलवार को राजधानी शिमला में दिनभर धूप खिली रही। बीते 24 घंटों के दौरान रोहतांग सहित भरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं, चंबा और धर्मशाला में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसंबर तक मौसम(Weather) खराब रहेगा, जबकि 12 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के कई स्थानों पर बर्फबारी(Snowfall) होने की संभावना है, जबकि निचले इलाकों में बारिश हो सकती है।