-
Advertisement
हिमाचल में योग दिवसः अनुराग ने हमीरपुर तो जयराम ने मंडी में किया योग
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में योग दिवस का आयोजन किया गया। प्रदेश में जगह- जगह पर योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अणु सिंथेटिक ग्राउंड में योगाभ्यास किया। कार्यक्रम सुबह 5:45 बजे हुई इस दौरान डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा, एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया ।
योगः कर्मसु कौशलम् 🧘
योग क्रिया ही नहीं नहीं बल्कि निरोगी जीवन,यौवन और कल्याण का विज्ञान है। शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योग के लिए योग अवश्य अपनाएं।
योग आरोग्य का द्वार है और योग का काम जोड़ना है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने योग के माध्यम… pic.twitter.com/JZMQ9v9kSu
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 21, 2023
नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को जल्द मिलेगा भवन
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है। पीएम यूनाइटेड नेशन में विश्व भर के 180 देशों के प्रतिनिधियों के साथ योग दिवस मना रहे हैं। इस बार योग दिवस की थीम वसुदेव कुटुंबकम में रखी गई है। इस परंपरा को भारत निभाता आया है ।हाल ही में हमीरपुर में साईं के लिए खोले गए नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को नया भवन मिलने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जल्द ही यहां पर भवन का निर्माण होगा और हॉस्टल की सुविधा भी खिलाड़ियों को उपलब्ध करवाई जाएगी, यहां पर जल्द ही कोच भी तैनात किए जाएंगे। मनाली -किरतपुर फोरलेन के शुभारंभ के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ट्रायल रन के लिए कुछ समय के लिए इसको खोला गया था। इस बार समय से पूर्व बारिश हुई है जिस वजह से काम में कुछ खलल पड़ा है उन्होंने कहा कि जल्द ही अब इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर दिया जाएगा।
जयराम ठाकुर बोले- मोदी के प्रयासों सो मिली योग को नई पहचान
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित योग दिवस में शामिल हुए। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को विश्व स्तर पर नई पहचान मिली है। आज सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत की स्वस्थ रहने की प्राचीन पद्दति का डंका बज रहा है। योगा करने से कई असाध्य रोगों का ईलाज संभव है और इसके माध्यम से स्वस्थ रहा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनाईटेड नेशन में जब इसके महत्व को रखा और इसे विश्व दिवस के रूप में मनाने की बात रखी तो सभी ने इसे सहर्ष स्वीकार किया। यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि आज हमारे देश की पद्दति को पूरा विश्व अपना रहा है। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने लोगों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करके इसके माध्यम से स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील भी की।