-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/04/CM-Thakur2.jpg)
सीएम जयराम ठाकुर की घोषणाओं पर छिड़ी सियासत, AAP बोली…यह हमारी नकल
चंबा। हिमाचल (Himachal) में फिर से कमल खिलाने और मिशन रिपीट के संकल्प को पूरा करने के लिए बीजेपी (BJP) अब आप की राह पर चलने लगी है। हिमाचल में आम आदमी पार्टी के आते ही बीजेपी ने उसे मुफ्त घोषणाओं के लिए अपने निशाने पर ले लिया था। अब आप के नक्शे कदम पर चलते हुए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने प्रदेश के लोगों के लिए हिमाचल दिवस पर चुनावी गिफ्ट देने की घोषणाएं की हैं। खाली खजाने से चुनावी (Election) सौगातों के ऐलान के बाद प्रदेश में सियासत गर्मा गई है। वहीं, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर आप की नकल करने का आरोप जड़ा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल दिवसः महिलाओं का बस किराया 50 फीसदी माफ, ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं देना होगा पानी का बिल
Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/Ci8unb16El
— Manish Sisodia (@msisodia) April 15, 2022
सीएम पर मिशन रिपीट का जिम्मा
हिमाचल में बीजेपी आलाकमान ने मिशन रिपीट (Mission Repeat) का जिम्मा सीएम जयराम ठाकुर को सौंपा है, लेकिन आप की एंट्री से प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं। ऐसे में मिशन रिपीट के लिए जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को चंबा (Chamba) में हिमाचल दिवस समारोह के दौरान कई घोषणाएं की। सीएम ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं को बस किराए में 50 फीसदी छूट और गांव में पानी के बिल (Water Bill) माफ करने का ऐलान किया।
हिमाचल के CM ने कहा है कि वो 150 यूनिट बिजली, पानी, और महिलाओं का बस ट्रैवल फ्री करेंगे।
BJP देशभर में बिजली महँगी कर रही है. AAP का इतना ख़ौफ़ है कि चुनाव के लिए वो केजरीवाल मॉडल की झूठी नकल उतार रहे हैं।
हिमाचल के लोग इस दिखावे में नही फसेंगे। इस बार वो AAP को चुनेंगे। https://t.co/ULO75MGxyH
— Manish Sisodia (@msisodia) April 15, 2022
मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देख रहे घोषणाओं को
सीएम जयराम ठाकुर की इन घोषणाओं को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले मास्टरस्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं, इसके साथ ही राज्य में नई सियासी बहस भी छिड़ गई है। मंडी में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के रोड शो से पहले तक प्रदेश बीजेपी के कई नेता आप पर यह कहकर निशाना साध रहे थे कि हिमाचल की जनता मुफ्तखोर नहीं है। प्रदेश की जनता नई-नई योजनाएं और समान विकास चाहती है। इसका प्रतिबिंब अरविंद केजरीवाल के मंडी रोड शो (Mandi Road Show) में भी दिखा। केजरीवाल ने रोड शो के दौरान हिमाचल में दिल्ली और पंजाब (Punjab) की तर्ज पर मुफ्त बिजली, पानी और बस किराए पर न तो कोई प्रतिक्रिया दी और न ही कोई घोषणा की। अब सीएम जयराम ठाकुर ने मुफ्त और छूट वाली सेवाओं का ऐलान कर सियासी गलियारों में नई चर्चाओं को छेड़ दिया है। वहीं, हिमाचल पर 63,500 करोड़ रुपए के कर्ज के कारण इन घोषणाओं पर सियायत भी गर्म हो गई है।
राज्य पर लगातार बढ़ रहा है कर्जा
राज्य में आय के साधन सीमित हैं। केंद्र से जीएसटी (GST) प्रतिपूर्ति के तौर पर मिलने वाली करोड़ों की राशि भी दो महीने बाद बंद हो जाएगी। अभी पंजाब की तर्ज पर वेतनमान के लाभ कर्मचारियों को देने बाकी हैं। जून, 2016 से देय वेतनमान के लाभ कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देने के लिए राज्य को करोड़ों रुपए की जरूरत है। राज्य की आय का अधिकांश हिस्सा पूंजीगत व्यय पर खर्च न कर राजस्व पर खर्च हो रहा है। ऐसे में मुफ्त सेवाओं का ऐलान भले जनता के लिए सही है, लेकिन राज्य की आर्थिकी बिगाड़ रहा है।
केजरीवाल का तंज, आप के खौफ से की फर्जी घोषणाएं
हिमाचल दिवस (Himachal Day) पर सीएम जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवाल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली की नक़ल करके आज हिमाचल की बीजेपी सरकार ने ये घोषणाएं की हैं। बीजेपी ये एलान सभी बीजेपी शासित राज्यों में करे। नहीं तो लोग मानेंगे कि आप के ख़ौफ़ से चुनाव के पहले ये फ़र्ज़ी घोषणाएं की हैंए चुनाव के बाद ये वापिस ले लेंगे।
इस दिखावे में नहीं फंसेंगे प्रदेश के लोग
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ट्वीट किया कि हिमाचल के सीएम ने कहा है कि वो 150 यूनिट बिजलीए पानीए और महिलाओं का बस ट्रैवल फ्री करेंगे। बीजेपी देशभर में बिजली महंगी कर रही है। आप का इतना ख़ौफ़ है कि चुनाव के लिए वो केजरीवाल मॉडल की झूठी नकल उतार रहे हैं। हिमाचल के लोग इस दिखावे में नहीं फसेंगे। इस बार वो आप को चुनेंगे।