-
Advertisement
ट्विटर पर जल्द मिलने वाला है डिसलाइक बटन ! हो रही टेस्टिंग
सोशल मीडिया में लोग अलग-अलग तरह की पोस्ट डालते रहते हैं। इनमें कुछ तो अच्छी होती हैं वहीं कुछ बेकार भी होती हैं लेकिन हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं होता कि हम बता सकें कि ये हमें पसंद नहीं आई। जैसे यूट्यूब वीडियो (Youtube Video) पर डिसलाइक का ऑप्शन होता है तो उसके जरिए लोग बता सकते हैं कि उनको ये कंटेंट पसंद नहीं आय़ा। ट्विटर पर भी आपको अब ये ऑप्शन मिलने वाला है। लोगों को लंबे समय से शिकायत रही है कि इसमें डिसलाइक बटन (Dislike Button) नहीं है तो अब ये शिकायत दूर होने वाली है।
यह भी पढ़ें: टेलीग्राम में है एक बढ़िया फीचर, प्राइवेसी को रख सकते हैं मेंटेन, जानिए पूरा प्रोसेस
ट्विटर (Twitter) ने डिसलाइक बटन की टेस्टिंग की शुरुआत कर दी है। ट्विटर के डिसलाइक बटन की टेस्टिंग फिलहाल मोबाइल ऐप में हो रही है। ट्विटर के आईओएस के बीटा यूजर्स को डिसलाइक बटन के रूप में Upvote और Downvote का विकल्प मिल रहा है। ये दोनों बटन ट्वीट के नीचे दिखेगा। कंपनी का कहना है कि Downvotes बटन सार्वजनिक रूप से नहीं दिखेगा। लाइक के रूप में Upvotes बटन दिखेगा। यह भी संभव है कि कंपनी लाइक बटन को ही Upvote से रिप्लेस कर दे।
Some of you may have had trouble loading Twitter, but it should be fixed now. Thanks for your patience.
— Twitter Support (@TwitterSupport) September 20, 2021
ट्विटर के प्रोडक्ट प्रमुख Kavyon Beykpour ने पिछले साल ही कहा था कि ट्विटर जल्द ही डिसलाइक बटन पेश करेगा। ट्विटर ने भी इस फीचर के बारे में आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करके भी जानकारी दी है। Downvotes का विकल्प सिर्फ रिप्लाई के साथ ही दिखेगा वास्तविक ट्वीट के साथ नहीं। बता दें कि इस तरह का फीचर पहले से ही Quora और Reddit पर मौजूद है। हालांकि, ट्विटर ने यह भी कहा है कि नया फीचर फिलहाल टेस्टिंग के लिए ही है, ऐसे में इसे फाइनल ना समझा जाए।