-
Advertisement
Young IAS | Ritika Jindal | Pangi |
/
HP-1
/
Apr 25 20232 years ago
2019 बैच की यंग आईएएस से जब सरकार ने पूछा कि क्या आप पांगी में अपनी सेवाएं देना चाहोगी तो यंग आईएएस ने इसके लिए तुरंत हामी भर दी। सरकार की तरफ से जारी तबादला आदेशों में एसडीएम मंडी आईएएस रितिका जिंदल को प्रमोशन के साथ पांगी तब्दील किया गया है। रितिका जिंदल अब चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र पांगी में बतौर रेजिडेंट कमिश्नर अपनी सेवाएं देंगी। यह इलाका इतना दुर्गम है कि सर्दियों के दिनों में पूरे 6 महीनों तक शेष विश्व से कटा रहता है।
Tags