-
Advertisement
प्रेमिका की किसी और से हुई शादी तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम
Sucide Case: मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के धर्मपुर (Dharampur) में एक 24 साल के युवक की प्रेमिका की शादी (Girlfriend Marriage) किसी और से होने पर उसने सुसाइड (Suicide) कर लिया है। बीते मंगलवार को लड़की की शादी किसी और से हुई, जिस बात से आहत होकर युवक ने ये खौफनाक कदम उठा लिया है। बताया जा रहा है कि युवक के मोबाइल से इस घटना का एक वीडियो भी बरामद हुआ है, लेकिन युवक ने वीडियो में कुछ कहा नहीं है। युवक दो बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ?
मां ने विकास को फंदे से झूलते पाया
जानकारी के अनुसार, मामला धर्मपुर के चलाल गांव का है। मंगलवार सुबह जब रोजाना की तरह विकास भारद्वाज के परिजन काम के लिए चले गए तो उसने आत्महत्या कर ली। जब विकास की मां दोपहर को लौटी तो उसने विकास को फंदे से झूलते पाया। शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत (Died) घोषित कर दिया।
पंजाब की युवती के साथ प्रेम प्रसंग
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेजा। युवक के परिजनों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो विकास का पंजाब की युवती के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आई। पुलिस जांच में पता चला कि युवती की शादी हो गई है, इसी गम में युवक ने सुसाइड किया है। पुलिस को युवक के मोबाइल से पूर्व में ब्लेड से नस काटने का एक वीडियो मिला है।
विकास के इस कदम से परिजन सदमे में
आपको बता दें कि विकास भारद्वाज एक वर्ष पहले जल शक्ति विभाग में बतौर आउटसोर्स अपनी सेवाएं दे रहा था। कुछ महीने पहले ही युवक को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। युवक के पिता पेशे से चालक हैं। जबकि माता सिविल अस्पताल धर्मपुर में आउटसोर्स सफाई कर्मचारी हैं। विकास की दो बहनें हैं, एक बहन की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी बहन अविवाहित है। विकास के इस खौफनाक कदम से परिजन सदमे में है। मामले की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने की है।