-
Advertisement
सिरमौर के भयंकर सियूं में युवक ने की आत्महत्या, कुल्लू में ब्यास में कूदा
नाहन/ कुल्लू। जिला सिरमौर में एक युवक ने आत्महत्या ( Suicide)कर ली वहीं कुल्लू जिला में एक युवक ब्यास नदी ( Beas River) में कूद गया। सिरमौर जिला के सैनधार क्षेत्र के भयंकर सिंयू के जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ददाहू भेजा है। जानकारी के अनुसार पनार पंचायत के भयंकर सिंयू निवासी नरेंद्र (19) ने गांव के साथ लगते जंगल में पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि नरेंद्र मंगलवार से घर से गायब था। परिजन उसे तलाश कर रहे थे। नरेंद्र का शव वीरवार को भयंकर सिंयू के जंगल में पेड़ से लटका मिला। इसकी सूचना रेणुकाजी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ददाहू अस्पताल भेजा। युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी देवी सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। बता दें कि बीते दिन रेणुकाजी पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले खालाक्यार में भी एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। अब सैनधार क्षेत्र में युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।
यह भी पढ़ें: रेणुकाजी में 33 वर्षीय युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, गई जान
तनाव में आकर युवक ब्यास में कूदा
जिला मुख्यालय कुल्लू से 10 किलोमीटर दूर भुंतर में एक युवक तनाव में आकर नदी में कूद गया है और स्थानीय लोगों ने जान पर खेल कर उसे नदी से बाहर निकाल कर बचा लिया है। अब युवक की हालत ठीक बताई जा रही है। युवक मंड़ी जिला के सरकाघाट का रहने वाला है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि एक 22 वर्षीय युवक भुंतर की झुग्गी बस्ती के पास से नदी में कूद गया था जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया है, युवक ने यह कदम तनाव में आकर उठाया है। अब युवक ठीक है और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी ग्ई है जो भुंतर थाना पहुंच रहे है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group