-
Advertisement
Nagrota_Bagwan : पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, अब तक नहीं हुई पहचान
नगरोटा बगवां। पुलिस थाना नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) के तहत त्रिंड ठारू में एक युवक की लाश (Dead body) पेड़ से लटकी हुई मिली है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि लोगों ने सुबह लाश देखी तो पंचायत प्रधान को सूचना दी। प्रधान ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा भिजवा दिया है।
यह भी पढ़ें: सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर झाड़ियों में मिली महिला की Dead Body, साथ पड़ी थी जहर की शीशी
एसएचओ श्यामलाल ने बताया कि लाश पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला है, ऐसे में यह आत्महत्या का मामला (Suicide case) लग रहा है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। युवक की शिनाख्त की जा रही है। आसपास के पुलिस थानों से भी इस बारे में संपर्क किया जा रहा है कि कहीं पर किसी व्यक्ति की कोई मिसिंग रिपोर्ट तो नहीं है। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों सहित अन्य लोगों के भी बयान कलमबद्ध करेगी और हर बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…