-
Advertisement
हिमाचल: नशा निवारण केंद्र में युवक मौत मामले में बड़ा खुलासा, संचालक गिरफ्तार
ऊना। जिला ऊना के हरोली के तहत गांव बढ़ेडा स्थित नशा निवारण केंद्र में युवक की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-Mortem Report) में युवक की मौत हैड इंजरी (Head Injury) से बताई गई है। जिसके बाद पुलिस ने नशा निवारण केंद्र के संचालक (Director) के खिलाफ अन्य धाराएं जोड़ते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मृतक 27 वर्षीय युवक जिला ऊना के ही गांव गोंदपुर बनेहड़ा से संबंधित था। जिसने बी टैक कर रखी थी और नोकरी करता था। नशे का आदी होने पर उसके घरवालों ने उसे बढ़ेडा स्थित नशा निवारण केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया था। युवक को 21 अप्रैल को इलाज के लिए नशा निवारण केंद्र (Drug De-Addiction Center) में भर्ती करवाया गया था। 5 मई की रात को उसकी अचानक मौत हो गई थी। जिस पर नशा निवारण केंद्र के प्रबंधकों ने देर रात ही उसका शव उसके गांव जाकर घरवालों के हवाले कर दिया। था। जिसके उपरांत मृतक के घरवालों ने युवक के शरीर पर कई निशान देखे। 6 मई को युवक की मौत पर शक जाहिर करते हुए उसके घरवालों ने इस बारे में पुलिस से शिकायत (Complaint) दर्ज करवाते हुए इसकी जांच करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः खनन निरीक्षक अपहरण मामले में उत्तराखंड से दो गिरफ्तार, स्कार्पियो भी कब्जे में ली
जानकारी मिलते ही डीएसपी अनिल कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने नशा निवारण केंद्र का मौका मुआयना करते हुए सीसीटीव (CCTV) फुटेज को खंगालाते हुए पूछताछ की थी और युवक के परिजनों के बयानों के आधार पर युवक का पोस्टमार्टम करवाया था। इस बारे में डीएसपी (DSP) अनिल कुमार ने बताया कि गांव बढ़ेडा में नशा निवारण केंद्र में भर्ती युवक की मौत के मामले में मृतक के घरवालों ने उसकी मौत पर शक जाहिर करते हुए शिकायत की थी। जिसके बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैड इंजरी बताई गई है। जिसके चलते नशा निवारण केंद्र के संचालक के खिलाफ अन्य धाराएं जोड़ते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page