-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/06/corona-2-7.jpg)
मंडी में फ्लू OPD में इलाज करवाने आया 29 साल का युवक निकला पॉजिटिव
मंडी। जिला के उपमंडल बल्ह के गांव कुम्मी में एक और कोरोना (Corona) पॉजिटिव का मामला सामने आया है। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि जिला मंडी (Mandi) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित एक मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में स्थापित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल एवं लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक की फ्लू ओपीडी (OPD) में एक 29 वर्षीय मरीज अस्वस्थ होने पर उपचार के लिए आया था। वहीं, प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशानुसार फ्लू ओपीडी में आने को लेकर उसका कोविड-19 (Covid-19) सैंपल लिया गया।
यह भी पढ़ें: Una में दो माह की मासूम और उसकी मां सहित चार कोरोना पॉजिटिव
डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि रैंडम सैंपल लेने के बाद युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि संक्रमित युवक उपमंडल बल्ह के गांव कुम्मी का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि अभी इस कोरोना पॉजिटिव युवक की हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है, लेकिन इस प्रकार रैंडम सैंपलिंग (Random Sampling) में किसी संक्रमित कि पॉजिटिव पाया जाना चिंता का विषय है। डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कोविड केयर सेंटर ढांकसीधार में 3 कोरोना संक्रमित ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इन स्वस्थ मरीजों को नियमानुसार कोविड केयर सेंटर से वापस भेज दिया गया है।