-
Advertisement
बद्दी में हुए सड़क हादसे में कांगड़ा के युवक की मौत, 1 घायल
सोलन। जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi Industrial Area) में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे (Road Accident) में कांगड़ा जिले (Kangra District) के एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान शुभम बग्गा (23) पुत्र किशोरी बग्गा निवासी सकरी तहसील हरिपुर (कांगड़ा) के रूप में हुई है, जबकि अंकित निवासी रक्कड़ देहरा गंभीर रूप से घायल है जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है।
ये युवक बद्दी में पढ़ाई करते हैं। बीती रात 4 युवक शुभम, अंकित, अतुल और एक अन्य कार में घूम रहे थे। कार अंकित चला रहा था और शुभम आगे चालक के साथ बैठा था। युवकों ने एक ट्रक से ओवरटेक किया तो कार ट्रक की तरफ घूम गई और ट्रक से टकरा गई। इससे कार की कंडक्टर साइड वाली खिड़कियां प्रैस हो गईं और 2 युवक कार में फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़े:ननखड़ी में सड़क धंसने के साथ ही खाई में गिरी कार, तीन की मौत
हादसे में शुभम ने दम तोड़ दिया, जबकि अंकित को पीजीआई (PGI Chandigarh) ले जाया गया है। अतुल का स्थानीय अस्पताल में एक्स-रे करवाया जा रहा है। अभी तक चौथे युवक के बारे में पता नहीं चल पाया है, क्योंकि वह हादसे के बाद मौके से चला गया। बद्दी पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।