-
Advertisement
ऊना में पकड़ा फर्जी डीएसपी, पुलिस को दिखा रहा था धौंस, यूं आया पकड़ में
Fake DSP in Una : ऊना। ऊना में पुलिस ने एक फर्जी डीएसपी (Fake DSP) को पकड़ा है। यह शख्स गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था। इस शख्स के पास गाड़ी पर नीली बत्ती तो थी डीएसपी (DSP) वाला रौब भी था। बस जो चीज नहीं थी वह था पहचान पत्र (Identity Card)। बस यहीं पुलिस ने इस फर्जी डीएसपी को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : पत्नी- सास व ससुर पर किया चाकू से हमला, दो वर्ष के मासूम को छत से फेंका
पहचान पत्र नहीं दिखा पाया शख्स
बता दें ऊना की सड़कों पर पंजाब का यह शख्स गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर घूम रहा था। वहीं, ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने बणे-दी-हट्टी के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान यह गाड़ी, मुबारिकपुर (Mubarikpur) की ओर से आई, जिसे ट्रैफिक पुलिस ने जांच (Investigation) के लिए रोका। वहीं इस शख्स से गाड़ी में लगी नीली बत्ती के बारे में पुलिस ने पूछताछ की तो वह खुद को पंजाब का डीएसपी (DSP) बताने लगा और उलटा पुलिस को ही रौब दिखाने लगा। ऐसे में जांच कर्मियों ने उससे पहचान पत्र (Identity Proof) मांगा। तो वह आनाकानी करने लगा। जब सख्ती से उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम परमंत सिंह निवासी न्यू गोविंद नगर सोडल रोड जालंधर (Jalandhar) बताया। युवक ने साथ ही यह बात भी कबूल ली कि वह पंजाब पुलिस में डीएसपी नहीं है। बल्कि उसका भाई डीएसपी है। ऐसे में पुलिस ने इस फर्जी डीएसपी का चालान काटा और गाड़ी पर लगी बत्ती को भी उतरवा दिया गया।