- Advertisement -
फतेहपुर। उपमंडल की पंचायत मनोह सिहाल (Manoh Sihal Panchayat) के युवाओं ने स्वच्छ भारत के सपने को साकार करते हुए आज गांव के तालाब (Pond) की सफाई की। ‘मनोडो का तालाब’ के नाम से जाने जाना वाला यह तालाब एक समय ऐसा था जब पूरे गांव के पशु इस तालाब में पानी पीते थे तथा स्थानीय लोग इसके पानी का इस्तेमाल घरेलू कार्यों व सिंचाई के लिए भी करते थे। लेकिन, पंचायत की उपेक्षा का शिकार यह तालाब पूरा गंदगी का भंडार बन चुका था जिसकी सफाई करने का बीड़ा युवाओं ने उठाया है। इसके तहत इसे साफ करने की कोशिश की जा रही है |
- Advertisement -