-
Advertisement
ऊना: जनशताब्दी से कटकर युवक की मौत; हादसा या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
ऊना। जिले के गगरेट उपमंडल के तहत दौलतपुर (Daulatpur) में एक 22 साल के युवक की बुधवार देर रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना दौलतपुर चौक के पास गोंदपुर बनेहड़ा में हुई। पुलिस इस मामले को हादसा या आत्महत्या (Accident Or Suicide) दोनों ही एंगल से जांच कर रही है। मृतक की पहचान सावन कुमार पुत्र संदेश कुमार निवासी दियोली के रूप में हुई है।
रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अभी यह पता नहीं चला है कि युवक आधी रात के बाद गोंदपुर बनेहड़ा के रेलवे ट्रैक के किनारे क्यों मौजूद था। उसी दौरान दौलतपुर चौक तक यात्री लेकर पहुंची जनशताब्दी (Janshatabdi) के खाली कोच नंगल जा रहे थे। तभी युवक ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। हादसे में सावन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़े:सोलन में सड़क पर पलटी पिकअप, युवती की मौके पर मौत
युवक घटनास्थल से काफी दूर रहता है
ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने फौरन घटना की जानकारी रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। मृतक का घर घटनास्थल से काफी दूर बताया जा रहा है। रेलवे चौकी इंचार्ज ऊना मोहिंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।