-
Advertisement
हिमाचल में यहां मिलेगी युवाओं को नौकरी, 11 मई को होंगे कैंपस साक्षात्कार
शिमला। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। 11 मई को कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) से युवाओं की भर्ती की जाएगी। यह कैंपस साक्षात्कार राजधानी शिमला (Shimla) में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा मैसर्ज़ पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटिड शिमला हिमाचल प्रदेश में लाइफ इंश्योरेंस मैनेजर पदों को भरने के लिए 11 मई, 2022 को एक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने जा रही है। यह कैंपस साक्षात्कार पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस नजदीक लाल पैथ लैब, सारब कॉम्पलैक्स, संजौली शिमला में आयोजित होंगे।
यह भी पढ़ें:डाक विभाग भर्तीः हिमाचल में भरे जाएंगे 1007 पद, जल्द करें आवेदन
अंशुल कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और एक्स-सर्विस मैन, सेवानिवृत कर्मचारी जिनकी आयु 30 से 65 वर्ष हो के इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों एवं पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिज्यूम सहित पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस नजदीक लाल पैथ लैब सारब कॉम्पलैक्स संजौली शिमला में 11 मई, 2022 को सुबह 10 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98822-70000 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।