-
Advertisement
जज्बा या जुनून: सेना भर्ती के लिए जमकर पसीना बहा रहे युवा, कर रहे कड़ा अभ्यास
ऊना। युवा जोश और देश सेवा के जज्बे की जुगलबंदी ऊना (Una) जिला के युवाओं में देखी जा रही है। जिला मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम (Indira Stadium) में 17 मार्च से सेना भर्ती रैली (Army recruitment rally) का आयोजन किया जा रहा है। सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का जज्बा लिए युवा मैदान में जम कर पसीना बहा रहे हैं। बात चाहे जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम की हो या फिर दूरदराज क्षेत्रों के जंगल क्षेत्रों की सड़कों की। भारतीय सेना में सेवाएं देने का जज्बा लिए यह युवा सुबह और शाम जी तोड़ मेहनत (hard work) करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इन दिनों मौसम काफी खुल चुका है, लेकिन करीब 2 माह पूर्व तक जब भीषण सर्दी लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही थी, उस समय भी यह युवा मैदान में उतरकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए दिखाई देते थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः इन तीन जिलों की सेना भर्ती के लिए Admit Card अपलोड, करें ऐसा
सेना भर्ती के लिए एक तरफ जहां कई युवा प्रोफेशनल अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं, दूसरी ओर प्रशिक्षण (Training) पर पैसा ना खर्च कर पाने वाले युवा अपने स्तर पर सेना भर्ती के लिए पूरी ताकत लगाकर मेहनत करने में जुटे हैं। सेना भर्ती के लिए तैयारियों में जुटे युवाओं का कहना है कि भारतीय सेना का पराक्रम पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। ऐसी सेना का भाग बनना उनके लिए गौरवमयी क्षण होंगे। भारतीय सेना में स्थान पक्का करने के लिए वह अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। वहीं ऊना के इंदिरा स्टेडियम में खेल विभाग (Sports department) के कोच भी इन युवाओं के जोश और मेहनत को देखते हुए इन युवाओं के कायल हो गए है और इन्हे शारीरिक परीक्षण के टिप्स देने के लिए आगे आए हैं, ताकि यह युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा में अपना सहयोग दे सकें। खेल विभाग के एथलेटिक कोच राकेश चौधरी ने बताया कि इंदिरा मैदान में उन्होंने युवाओं को सेना भर्ती के लिए मेहनत करते हुए देखा जिसके बाद वो रोजाना इन युवाओं को भर्ती के पहले पड़ाव शारीरिक परीक्षण को पार करने के लिए जरूरी टिप्स दे रहे है।