-
Advertisement
अग्निवीर भर्ती के लिए मंडी, कुल्लू व लाहुल स्पीति के युवा 5 जुलाई से 3 अगस्त तक करें आवेदन
वी कुमार/ मंडी। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना( Agneepath Scheme) के तहत युवाओं की भर्ती की जाएगी। सेना अग्निवीरों की भर्ती ( Recruitment of Agniveer)में मंडी, कुल्लू और लाहुल-स्पीति जिले के युवा 5 जुलाई से 3 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं पिछली भर्ती में शारीरिक व मेडिकल दक्षता परीक्षा उतीर्ण करने वाले युवाओं को 2 वर्ष की रिलेक्सेशन( Relaxation)दी जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को मंडी में सेना भर्ती कार्यालय मंडी( Army Recruitment Office Mandi) के निदेशक कर्नल एएस नाथ ने दी।
यह भी पढ़ें:युवाओं के लिए गुड न्यूजः मंडी में 28 सितंबर से 9 अक्तूबर तक होगी अग्निवीरों की भर्ती
उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत 29 सितंबर से 9 अक्टूबर, 2022 तक मंडी के पड्डल मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally)का आयोजन किया जाएगा। भर्ती रैली में अग्निवीर सिपाही सामान्य डयूटी तथा अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों की भर्ती की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा अग्निवीर सिपाही सामान्य डयूटी तथा अग्निवीर सिपाही लिपिक/स्टोर कीपर टेक्निकल की सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवम्बर, 2022 में प्रस्तावित है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सभी पात्र युवाओं के लिए अग्निपथ योजना ( Agneepath Scheme)के तहत 12 से 21 अक्टूबर तक रामपुर बुशहर में होने वाली भर्ती अब मंडी के पड्डल मैदान में होगी। जिसमें अग्निवीर टेक्निकल तथा अग्निवीर टेक्निकल (विमानन और गोला-बारूद परीक्षक) की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि रामपुर बुशहर में होने वाली भर्ती प्रक्रिया में खराब मौसम के चलते यह परिवर्तन किया गया है। सेना भर्ती कार्यालय निदेशक ने बताया कि भारतीय सेना की इन भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की विभागीय वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया 5 जुलाई से 3 अगस्त, 2022 तक जारी रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…