-
Advertisement

युवराज सिंह की बॉयोपिक का ऐलान, ये एक्टर निभा सकता है युवी का किरदार
Yuvraj Singh Biopic: टीम इंडिया के खिलाड़ी युवराज सिंह(Yuvraj singh) के फैंस के लिए गुड न्यूज है। फिल्म समीक्षक तरन आदर्श के मुताबिक युवराज सिंह की बॉयोपिक(Biopic) का ऐलान हो गया है। तरन आदर्श ने एक्स पर इसके लेकर जानकारी दी कि भूषण कुमार-रवि भगचांदका इस बॉयोपिक को प्रोड्यूस करेंगे। युवराज सिंह से पहले महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव की बॉयोपिक बन चुकी है। युवराज सिंह की इस बॉयोपिक में उनका किरदार कौन निभाएगा इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म में युवराज सिंह का किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी(Siddhant Chaturvedi) निभा सकते हैं। खुद युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उनपर बायोपिक बनती है तो वो चाहते हैं कि उसका किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी निभाएं।
BIOPIC ON CRICKETER YUVRAJ SINGH ANNOUNCED… BHUSHAN KUMAR – RAVI BHAGCHANDKA TO PRODUCE… In a groundbreaking announcement, producers #BhushanKumar and #RaviBhagchandka will bring cricket legend #YuvrajSingh's extraordinary life to the big screen.
The biopic – not titled yet… pic.twitter.com/dJYtTgFHIN
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 20, 2024
युवराज सिंह ने बड़े संघर्ष के दौर से निकलकर टीम इंडिया (Team India)में अपनी जगह बनाई थी। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup)विजेता टीम के भी सदस्य रहे थे। इसके बाद युवराज सिंह ने टीम इंडिया में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और फील्डिंग के कारण एक अलग पहचान बनाई। 2011 में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप जीता तो युवराज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट (Man of the Tournament)चुना गया। इसके अलावा युवराज सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)में भी अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअट ब्राड के 1 ही ओवर में 6 छक्के जड़कर कीर्तिमान स्थापित किया था। युवराज सिंह ने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को भी मात दे कर क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी की थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group