-
Advertisement

अब आपके घर पार्सल भी पहुंचाएगी Zomato, चार्ज सिर्फ इतना; लेनी होगी सर्विस
नई दिल्ली। फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म (Food Aggregator Platform Zomato) अब पार्सल भी लाकर देगी। कंपनी ने लॉजिस्टिक्स सर्विसेज (Logistics Services) में भी पैर पसारे हैं। इसके लिए कंपनी ने एक्सट्रीम Xtreme सर्विस शुरू की है। इस सर्विस की मदद से मर्चेंट छोटे पार्सल (Small Parcel) भेज और प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी के इस कदम का मकसद रेवेन्यू स्ट्रीम में विविधता लाना और स्टार्टअप के डिलीवरी पार्टनर्स के व्यापक नेटवर्क का इस्तेमाल करना भी है।
Zomato Xtreme के होमपेज पर मौजूद जानकारी में कहा गया है कि Xtreme सर्विस, पूरी डिलीवरी प्रोसेस को सरल बनाती है, जिससे मर्चेंट्स के लिए अपने ग्राहकों को पैकेज भेजना आसान हो जाता है। चाहे छोटी दुकान हो या बड़े खुदरा विक्रेता, सभी को कवर किया गया है।
स्विगी पहले ही पार्सल पहुंचा रही है
Zomato की कॉम्पिटीटर कंपनी Swiggy पर पहले से हाइपरलोकल डिलीवरी सर्विस- Swiggy Genie मौजूद है। लेकिन अंतर यह है कि Swiggy Genie की मदद से ग्राहक भी अपने पैकेज भेज और प्राप्त कर सकते हैं। Zomato की नई Xtreme सर्विस से अब इसके कॉम्पिटीटर्स में Dunzo की B2B शाखा Dunzo for business (D4B), LoadShare, Wefast, Blowhorn आदि भी शामिल हो गए हैं। इतना ही नहीं कैब एग्रीगेटर्स Ola और Uber भी हाइपरलोकल सर्विस उपलब्ध कराते हैं।
डिलीवरी चार्ज 35 रुपये
Zomato के Xtreme ऐप पर मौजूद डिटेल के अनुसार, Xtreme के तहत Zomato के पास पहले से ही 3 लाख से अधिक डिलीवरी पार्टनर हैं। मर्चेंट अपने शिपमेंट को लाइव ट्रैक कर सकेंगे। मर्चेंट केवल 10 किलोग्राम तक के इंट्रा-सिटी पैकेज ही भेज सकते हैं। डिलीवरी के लिए चार्ज 35 रुपये से शुरू है। Xtreme ऐप अभी केवल Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है।