-
Advertisement
आजादी का अमृत महोत्सव कैसी है शिमला की सुरक्षा व्यवस्था
शिमला। देश में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के बड़े नेताओं मंत्रियों विधायकों को अलगाववादी संगठनों की तरफ से मिल रही धमकियों के बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है प्रदेश की सभी सीमाओं पर सख्त पहरेदारी करने के साथ हिमाचल आने वाले सभी वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के सभी एंट्री प्वाइंट को पूरी तरह से सीसीटीवी और सशस्त्र पुलिस बल की निगरानी में रखा जाएगा। राजधानी शिमला में रिज मैदान पर हालांकि इस बार कोई बड़ा समारोह आयोजित नहीं होगा।आज शिमला में कल होने वाले समारोह की तैयारियां की गई। हमेशा की तरह रहने वाली भीड़ और सैलानियों की आमद को देखते हुए रिज सहित पूरे शिमला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
आज एसपी शिमला ने रिज पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। सुनिए क्या कह रहे हैं एसपी शिमला मोहित चावला