-
Advertisement
फैक्टरी विस्फोट मामले में युकां ने फूंका पुतला दोषियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग
ऊना जिला के हरोली उपमंडल के बाथू में स्थित अवैध पटाखा उद्योग में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर युवा कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हरोली उपमंडल मुख्यालय पर जहां प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की वहीं सीएम का पुतला भी फूंका। इसके बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम हरोली को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।