-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर की मंडी उबली सैंकड़ों कर्मचारी पैदल शिमला रवाना
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में तैनात सभी वर्ग के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए राजधानी शिमला पैदल यात्रा पर निकल गए हैं। बुधवार को नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सैंकड़ों कर्मचारी मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर इकट्ठा हुए और यहां से कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए पदयात्रा की शुरूआत की। इस पदयात्रा को वल्लभ कालेज मंडी से सेवानिवृत प्रिंसिपल अशोक अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नारेबाजी भी की। नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने पदयात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली पर प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैये से परेशान सरकारी कर्मचारी भारी रोष के चलते राजधानी शिमला के लिए पैदल मार्च करने को मजबूर हैं।