- Advertisement -
चंबा / नाहन। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में पुलिस ने एक व्यक्ति से चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस को युवक के पास 8 किलो 62 ग्राम चरस बरामद हुई है। इसके साथ ही नाहन में पुलिस 805 ग्राम चरस (Charas) के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में चंबा पुलिस ने एक वर्षा शालिका के पास ही एक व्यक्ति के पास से 8 किलो से भी अधिक चरस बरामद की।
यह सफलता स्टेट नारकोटिक्स सेल कांगड़ा (State Narcotics Cell Kangra) की टीम को मिली है। टीम ने चंबा जिला में कोटी वर्षा शालिका के पास इस व्यक्ति को गिरफ्तापर किया। बताया जा रहा है कि टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इस युवक को पकड़ा। टीम ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 8 किलो 62 ग्राम चरस बरामद हुई। स्टेट नारकोटिक्स सेल की टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी अरूल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह से दूसरा मामला सिरमौर (Sirmaur) जिला के संगड़ाह से सामने आया है। जिला की एसआईयू टीम ने संगड़ाह पुलिस थाना के तहत एक व्यक्ति को 805 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि एसआईयू टीम (SIU Team) ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव रोंडी के नजदीक घिना मोड़ पर चौरास से नोहराधार सड़क पर एक पैदल चलते व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 805 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी गांव चौरस, तहसील नोहराधर, जिला सिरमौर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -