-
Advertisement
नगर निगम चुनावः पहले दिन आज 10 ने भरा नामांकन, कहां से कितने- जानिए
शिमला। हिमाचल में सात अप्रैल को होने जा रहे चार नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) को लेकर आज नामांकन भरने का पहला दिन था। आज तीन नगर निगम में 10 नामांकन पत्र (Nomination Papers) दाखिल हुए हैं। सोलन में सबसे अधिक 7, मंडी में दो और पालमपुर में एक नामांकन दाखिल हुआ है। धर्मशाला में नामांकन दाखिल संबंधी सूचना नहीं मिली है। आज लगभग आजाद उम्मीदवारों (Candidates) ने नामांकन दाखिल किए हैं। नगर निगम सोलन के(Municipal Corporation Solan) निर्वाचन के लिए नामांकन भरने के प्रथम दिन आज कुल 07 नामांकन प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सोलन अजय यादव तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी। अजय यादव ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर-1 देहूंघाट से आज मनीष कुमार पुत्र रतन लाल, निवासी उदय विहार, वार्ड-नंबर-1, सपरून, देहूंघाट सोलन तथा नीलम कुमारी पत्नी मनीष कुमार, निवासी उदय विहार, वार्ड-नंबर-1, सपरून, देहूंघाट सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनावः Congress ने पेंडिंग वार्डों में 5 पर प्रत्याशी किए घोषित, एक पर बदला
उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-02 रेलवे स्टेशन से आज पूजा, निवासी वार्ड नंबर-02 समीप आईटीआई सोलन (ITI Solan) ने नामांकन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-04 चंबाघाट सलोगड़ा से स्वाती कारून, निवासी जराई, ब्रूरी वार्ड नंबर-04 सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। वार्ड नंबर-06 जवाहर पार्क से आज ज्योति सोनी पत्नी जतिन सोनी, निवासी समीप मयूर होटल, सोलन, वार्ड नंबर-06 ने नामांकन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-09 मधुबन कॉलोनी से सुशील कुमार, पुत्र सोमनाथ निवासी समीप सरन लॉज, लक्कड़ बाजार सोलन ने नामांकन प्रस्तुत किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर-17 बसाल पट्टी कथेड़ से बंसी लाल गाजटा पुत्र सुदामा राम निवासी गाजटा निवास न्यू कथेड़ ने नामांकन प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव: टिकट आवंटन से नाखुश हिमाचल में इस कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा
नगर निगम मंडी (Municipal Corporation Mandi) के 7 अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य आरंभ हो गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन आज केवल दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए। निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर पांच मगवांई से राम कृष्ण, आजाद तथा वार्ड नंबर 8 पैलेस कॉलोनी-एक से तोष कुमार ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नगर निगम पालमपुर के चुनाव के लिए नामांकन भरने के पहले दिन एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन भरा। आजाद प्रत्याशी की रूप में रमा देवी ने वार्ड नंबर 6 (घुग्घर खिलडू) से अपना नामांकन-पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा के समुख प्रस्तुत किया।
नगर पंचायत कंडाघाट से 6 और अबं से 5 नामांकन प्रस्तुत
नगर पंचायत कंडाघाट के निर्वाचन के लिए नामांकन भरने के प्रथम दिन आज कुल 06 नामांकन प्रस्तुत किए गए। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कंडाघाट डॉ. विकास सूद ने दी। आज वार्ड नंबर-01 सिलहारी के लिए जितेन्द्र कुमार पुत्र नन्द किशोर, निवासी बृज विला, गांव सिलहारी, कण्डाघाट तथा वार्ड नंबर-03 पड़ाव के लिए सुषमा, पत्नी अशोक कुमार, निवासी गांव व डाकघर कण्डाघाट ने नामांकन प्रस्तुत किया। वार्ड नंबर-05 राज राजेश्वरी के लिए मनीष सूद पुत्र हरिन्द्र लाल सूद निवासी समीप डिग्री कॉलेज कंडाघाट, रजिता सूद पत्नी मनीष सूद निवासी समीप डिग्री कॉलेज कण्डाघाट तथा मयूर मेहता सुपुत्र सुरेन्द्र, निवासी गांव सिरीनगर कण्डाघाट ने नामांकन प्रस्तुत किया। डॉ. विकास सूद ने कहा कि नगर पंचायत कंडाघाट के वार्ड नंबर-07 ब्रिजेश्वर महादेव के लिए गीता देवी पत्नी रमेश कुमार निवासी गांव सिलहारी, कण्डाघाट ने नामांकन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि नामांकन 23 तथा 24 मार्च, 2021 को भी नियमानुसार भरे जा सकते हैं। ऊना जिला की नगर पंचायत अंब के तीन वार्डों में आज नामांकन भरने के पहले दिन पांच प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किया। इनमें वार्ड नंबर 9 से नमनदीप कौर व रेखा रानी, वार्ड नं 4 से सुषमा व अर्चना कुमारी तथा वार्ड नंबर 5 से उपदेश कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group