-
Advertisement
हिमाचल: पीएनबी बैंक मैनेजर पर 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला में बैंक के शाखा प्रबंधन पर 10 लाख की धोखाधड़ी (Fraud) के आरोप लगे हैं। मामला सुंदरनगर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) की चनोल शाखा का है। थाना सुंदरनगर में प्रबंधन के पद पर रहते हुए करीब 10 लाख का फर्जी लोन बनाने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। प्राथमिकी बैंक के वर्तमान प्रबंधक ने दर्ज कराई है। यह धोखाधड़ी 2015-18 तक पद पर रहे प्रबंधन द्वारा की गई थी। जब लोन की किस्त जमा न हुई तो इस धोखाधड़ी का पता चला।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हादसा, पति-पत्नी सहित 3 की मौत, दो गंभीर घायल
जानकारी के अनुसार थाना सुंदरनगर में पंजाब नेशनल बैंक चनोल शाखा के प्रबंधक राजूराम पुत्र जिंदू राम गांव जदरोह डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि रमेश कुमार जो वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक की चैलचौक शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है, चनोल शाखा में 28 सितंबर, 2015 से 5 मई, 2018 तक प्रबंधन के पद पर कार्यरत रहा है। इस दौरान रमेश कुमार ने 10 लाख 20 हजार रुपये का फर्जी लोन दुनी चंद पुत्र गांधी राम निवासी गांव पास्ता डाकघर ट्रोह तहसील बल्ह जिला मंडी के नाम से बना दिया। जब पंजाब नेशनल बैंक की शाखा ने दुनी चंद से लोन की किस्त जमा न करने बारे संपर्क किया तो उसने इस लोन के बारे में अनभिज्ञता जताई जाहिर की। जिससे साफ है कि पूर्व में शाखा के प्रबंधक रहे रमेश कुमार ने फर्जी लोन बना बैंक के साथ धोखाधड़ी की है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर में आरोपी शाखा प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group