-
Advertisement
Good News : कोरोनाकाल में कल्याण विभाग मंडी ने कर दिखाया कमाल
मंडी। कोरोना (Corona) के संकट काल में हिमाचल सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) प्रदेश के लाखों जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। योजना के तहत मंडी (Mandi) जिला में कोरोना काल में मौजूदा लाभार्थियों को समय पर पेंशन प्रदान करने के साथ ही इस अवधि में बड़ी संख्या में नए मामले स्वीकृत कर गरीबों-जरूरतमंदों की सहायता की गई है। जिला कल्याण अधिकारी मंडी आरसी बंसल (District Welfare Officer Mandi RC Bansal) ने बताया कि मंडी जिला में बीते साल भर में 10 हजार 27 नए मामले स्वीकृत कर लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाया गया है। जिला में अब वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजन, कुष्ठ रोगी पुनर्वास भत्ता एवं ट्रांसजैन्डर श्रेणियों में कुल 1 लाख 9 हजार 877 लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में कवर हैं। इसके लिए सालाना लगभग 160 करोड़ रुपये धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है, जिसमें कोई आय सीमा नहीं रखी गई है। इस निर्णय से वरिष्ठजनों को विशेष लाभ पहुंचा है। अब सरकार ने 65 से 69 साल के आयु समूह में भी पात्र महिलाओं के लिए पेंशन की व्यवस्था की है।
यह भी पढ़ें: सरकारी आदेशों को ठेंगा, शत-प्रतिशत दिव्यांग कोरोना कर्फ्यू में भी देती रही ड्यूटी
वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में आए सभी लाभार्थियों ने एक स्वर में प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का आभार जताया है। लाभार्थियों का कहना है कि कोरोना के संकट में भी जन कल्याण को सर्वोपरि रखकर जयराम ठाकुर गरीबों-जरूरतमंदों का सहारा बने हैं। सभी पेंशन के लाभार्थियों ने सरकार का आभार जताया है। बता दें कि हिमाचल सरकार ने 70 साल से अधिक आयु और 70 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों की मासिक पेंशन बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दी है। वहीं अन्य दिव्यांगजनों व विधवा पेंशन 1,000 रुपये प्रति माह, जबकि अन्य श्रेणियों में पात्र लोगों को 850 रुपये प्रति माह पेंशन दी जा रही है। 65 साल से ऊपर की पात्र महिलाओं के लिए भी 1,000 रुपये महीने की पेंशन का प्रावधान किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group