-
Advertisement
कोरोना महामारी के बीच 108 व 102 के पहिये थमे, मांगें पूरी ना होने पर हड़ताल पर गए कर्मचारी
ऊना। हिमाचल की लाइफ लाइन कही जाने वाली एंबुलेंस (Ambulance) सेवा के बंद होने से बुरा प्रभाव पड़ सकता है। स्वास्थ्य सेवा में 108 व 102 ने जिस प्रकार सुविधाएं दी है, उससे ये सेवाएं स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों की लाइफ लाइन बन गई है। सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, लाहुल-स्पीति और किन्नौर में एंबुलेंस सेवा ठप हो गई है। 108 एंबुलेंस सेवा में तैनात कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। कर्मचारी कॉल सेंटर से आने वाले फोन भी नहीं सुन रहे हैं। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों को टैक्सी या फिर प्राइवेट एंबुलेंस लेनी पड़ रही है। जिला ऊना में 108 व 102 के कर्मचारियों ने अपनी मांगे पूरी ना होने के चलते हड़ताल (Strike) करने का ऐलान कर दिया है। रविवार को भी 108 व 102 वाहन सेवा पूरी तरह से बंद रही, जिसके चलते मरीजों व गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: Himachal के इन गांवों में डंडों से तैयार हाईटेक एंबुलेंस से मरीजों को पहुंचाते हैं Hospital
108 व 102 कांट्रेक्टर वर्कर यूनियन जिला ऊना के अध्यक्ष पूर्ण चंद ने कहा कि कंपनी द्वारा एक वर्ष पहले वेतन (salary) बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन वेतन बढ़ाया नहीं गया है, ना ही कार्रवाई की गई है। उल्टा कर्मचारियों को बदला जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा है, जो कि सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दिन-रात सेवाएं दी गई है, लेकिन काम की कोई कद्र नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि यदि मांगों के प्रति इसी प्रकार ढुलमुल रवैया रहता है, तो हड़ताल के सिवाए कोई चारा नहीं है। कर्मचारी (Employees) हड़ताल पर गए हैं। हमारी मांग है कि सरकार न्याय संगत मांगों को पूरा करें। यदि सरकार हमारी मांगे स्वीकार नहीं करती है, तो हड़ताल जारी रहेगी।
जिला में 18 वाहनों के थमे पहिए
बता दें कि जिला ऊना में 108 व 102 के कुल 18 वाहन है। जिसमें ने 12 वाहन 108 हैं, जिनमें रोगियों की मदद की जाती है, जबकि 6 वाहन 102 के है, जिनमें गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया जाता है। ऐसे में कर्मियों की हड़ताल के बाद जिला ऊना (Una) में सभी वाहनों के पहिए थम गए हैं। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group