-
Advertisement

पर्यटकों को खींच रही हिमाचल के पहाड़ों की ठंडक, 24 घंटों में शिमला पहुंचे 11,596 वाहन
शिमला। हिमाचल में मौसम (Himachal Weather) के करवट बदलते ही मैदानों की गर्मी से परेशान पर्यटक (Tourist) हिमाचल का रूख करने लगे हैं। इस बार वीकेंड के साथ छुट्टियों का पैकेज बनने से हिमाचल में पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंच गई है। राजधानी शिमला भी पर्यटकों से पूरी तरह से पैक हो गई है। दिल्ली व चंडीगढ़ की तरफ से पिछले 24 घंटों के भीतर शिमला में 11,596 वाहनों (Tourist Vehicles) ने प्रवेश किया है। जबकि पिछले एक सप्ताह से रोजाना औसतन साढ़े छह हजार के करीब वाहन राजधानी शिमला पहुंच रहे हैं। इससे शिमला (Shimla) में बाईपास से लेकर विक्ट्री टनल व लक्कड़ बाजार तक दिनभर लंबा जाम लगा रहा। बता दें कि राजधानी शिमला में चार दिन के भीतर करीब 45 हजार सैलानी पहुंचे हैं। वहीं पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि सड़क किनारे वाहन खड़ा ना करें, जिससे जाम से परेशान होना पड़ सकता है। पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी के चेहरे पर रौनक लौट आई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दिल्ली से सीधे लाहुल पहुंच सकेंगे पर्यटक, एचआरटीसी चला रहा वोल्वो बस
शनिवार को राजधानी शिमला में होटलों (Hotel) में ऑक्युपेंसी 90 प्रतिशत तक रही। शिमला सहित साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा सैलानियों से भरे रहे। सैलानियों की आमद बढ़ने से शहर के पर्यटन कारोबारी (Tourist Business) भी काफी उत्साहित हैं। शनिवार को लिफ्ट स्थित बहुमंजिला पार्किग दोपहर बाद चार बजे तक पैक हो गई। कई पर्यटकों को वाहन पार्क करने के लिए छोटा शिमला जाना पड़ा। सैलानियों की बढ़ती आमद के चलते दिनभर सर्कुलर रोड को मालरोड से जोड़ने वाली पर्यटन विकास निगम (Tourism Development Corporation) की लिफ्ट के बाहर भी सैलानियों की लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं शिमला घूमने आने वाले पर्यटक जाखू मंदिर भी जाते हैं। ऐसे में शनिवार को हनुमान जयंती के चलते काफी पर्यटक व लोग मंदिर पहुंचे। रिट्स से जाखू मंदिर तक चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) टैक्सी में सुबह से ही भीड़ थी। हालत यह थी कि लोगों को टैक्सी में सीट ही नहीं मिल रही थी। सीट के लिए लोगों में धक्का मुक्की भी होती रही।