-
Advertisement
HPSSC : पोस्ट कोड 774 के ये अभ्यर्थी जमा करवाएं जरूरी दस्तावेज
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने सुपरवाइजर (Supervisor) (वर्क इंस्पेक्टर के रूप में पुन: नामित) पोस्ट कोड 774 के 11 अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने का मौका दिया है। ये अभ्यर्थी सात दिन के अंदर यानी 15 जून तक दस्तावेज आयोग की ईमेल पर भेज सकते हैं। अगर निर्धारित समय में कोई अभ्यर्थी (Candidate) दस्तावेज भेजने में असमर्थ रहता है तो ऐसा ना करने पर उनकी उम्मीदवारी को अंतिम रूप से खारिज कर दिया जाएगा और अंतिम अस्वीकृति के खिलाफ कोई और अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में उक्त अभ्यर्थियों को ईमेल और एसएमएस (SMS) से भी जानकारी दे दी गई है। यह जानकारी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर दी है। अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर ली जा सकती है।
यह भी पढ़ें: HPBose: अंतिम तिथि के बाद भी टेट को कर सकेंगे आवेदन, शुद्धि को 3 दिन
इन दस्तावेजों सत्यापित और स्वयं सत्यापित कापी सबमिट करवानी होगी।
ऑनलाइन भर्ती आवेदन पत्र, जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में 10वीं प्रमाण पत्र या अन्य समकक्ष प्रमाण पत्र, आवश्यक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भवन निर्माण के व्यापार में आईटीआई (ITI) प्रमाण पत्र होना चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ईडब्ल्यूएस/नवीनतम अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र निर्धारित प्रोफार्मा पर और प्रमाणपत्र माता-पिता के आधार पर होने चाहिए। हिमाचली बोनाफाइड, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को या तो ‘आय और संपत्ति प्रमाण पत्र’ या वैध बीपीएल प्रमाण पत्र बीडीओ द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित ‘गैर-एससी/एसटी/ ओबीसी (OBC) प्रमाण पत्र के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रारूप पर जमा करना होगा, हिमाचल प्रदेश (निम्न दृष्टि) के विकलांग व्यक्तियों (40% से कम अक्षमता वाले) को विकलांगता प्रमाण पत्र जमा करना होगा, आयोग के विज्ञापन संख्या 36-1/2020 दिनांक 02.03.2020 में आवश्यक पद के लिए आपकी पात्रता के समर्थन में आपकी शैक्षणिक योग्यता आदि का कोई अन्य प्रमाण पत्र हो वह भी जमा करवाना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…